Patna

Feb 29 2024, 15:14

3 मार्च को पटना में होने वाले जन विश्वास महारैली को सफल बनाने की तैयारी मे जुटा महागठबंधन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रैली का संदेश देने के लिए

पटना : 3 मार्च को पटना में होने वाले जन विश्वास महारैली को लेकर कांग्रेस के द्वारा जन विश्वास रैली का संदेश देने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के तरफ से रथ रवाना किया गया। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। 

इस मौके पर कहा कि हम लोग से ज्यादा बिहार की जनता इस रैली में आने के लिए उत्सुक है। पहले 10 लाख का टारगेट हम लोगो ने रखा था अब हम लोग को अंदाजा है कि पूरा पटना पटा रहेगा ।

महागठबंधन से मिलकर यह रैली हो रही है। अकेले नहीं हो रहा है। पूरे गठबंधन के लोगों ने मिलकर कर रहे है। साथ अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जिला का दौरा किया और लोगो को इस रैली में आने का नेवता दिया। उन्होंने ज्यादा मेहनत की है इसलिए वह धनबाद के पात्र हैं। 

कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता लगा हुआ है इस रैली को सफल बनाने में। इस रैली में राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे।

बागी विधायको के सवाल पर भड़कते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि मोदी जी हवा हवाई में बात कर रहे हैं। मुरारी गौतम मंत्री बनकर इधर से गए है। उधर जाकर कुछ बने तब तो।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 29 2024, 15:07

4 मार्च से 6 दिवसीय विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जानिए पूरा डिटेल

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के बाद 6 दिवसीय विदेश दौरे पर जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और कुछ अधिकारी भी विदेश जाएंगे।

मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा आगामी 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक होगा।

इस दौरान वे स्कॉटलैंड के साथ- साथ अन्य यूरोपिय देशों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री यूके में आधुनिक तरीके से बन रहे साइंस सिटी का भी जायजा लेंगे।

यूरोप में करीब एक हफ्ते का समय बीताने के बाद मुख्यमंत्री वापस बिहार लौट आएंगे।

 मुख्यमंत्री आज पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने अपने पासपोर्ट का रिनुअल करा लिया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 29 2024, 14:58

पटना के हाउस आफ वैराइटी में आर्ट कॉलेज और बिहार के विभिन्न कोने से आए आर्टिस्ट ने लगाया चित्रकला प्रदर्शनी

पटना – राजधानी पटना का रंगमंच से पुराना नाता रहा है.बदलते जमाने के साथ थिएटर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. थिएटर को फिर से पुन: जन्म देने का प्रयास किया जा रहा है.  

राजधानी पटना हाउस आफ वेराइटी. आज गुरुवार को हाउस आफ वैराइटी में एक दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन और वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसमें आर्ट कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ बिहार के अलग-अलग कोने से आए आर्टिस्ट की पेंटिंग्स प्रदर्शनी लगाई गई है.

हाउस ऑफ वैराइटी के संस्थापक सुमन सिन्हा ने कहा कि यह वर्कशॉप का आयोजन का मकसद साफ है कि हमारे जो बिहार में पले बड़े जो बच्चे हैं जिनके हाथ में इतनी हुनर है इतनी सुंदर होने के बावजूद भी वह शर्माते हैं पब्लिक के सामने नहीं आते हैं. कई आर्टिस्ट ऐसे हैं जो सबों के सामने आते हम वैसे आर्टिस्ट को आगे लाना चाहते हैं जो एक कमरे में सीमित हैं उनको आगे बढ़ाने और निखारने के मकसद से हाउस आफ वैराइटी ने कदम उठाया है. यह पहला एग्जीबिशन है जिसका नाम है नियॉन आर्ट पेंटिंग. इसमें 8 बच्चे पार्टिसिपेट की है जिसमें कुछ आर्ट कॉलेज के छात्र हैं और कुछ विभिन्न जिलों से आए हुए आर्टिस्ट हैं.

अंकिता ने बताया कि आज लीव डे है .4 साल में एक बार आता है. इस दिन कुछ इंटरेस्टिंग करने का हमलोगो ने सोचा था,और इसी मकसद के साथ हाउस वैराइटी के साथ एम ओ यू करके नियॉन आर्ट वर्कशॉप आयोजन कर रहे हैं. यह बिहार का पहला आर्ट वर्कशॉप का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है. आने वाले समय में नियॉन एग्जिबिशन भी लगाया जाएगा जो इंडिया का पहला एग्जिबिशन होगा जो बिहार में होगा .यह अप्रैल महीने में किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस नियॉन आर्ट के जरिए हम वैसे आर्टिस्ट को आगे बढ़ना चाहते हैं जिनको हाथ में काला है और उनको मौका नहीं मिल रहा है उनके लिए वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया है और उनके वर्कशॉप में बनाए गए चित्र को हम लोग प्रदर्शनी में शामिल करेंगे.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 29 2024, 13:40

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर दिए जरुरी कागजात

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पासपोर्ट रिनुअल को लेकर आज मौर्य लोक स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पहुंचे। 

जहां उन्होंने अपने पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए जरूरी दस्तावेज को कार्यालय मे जमा किया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दूसरी बार अपने पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए पासपोर्ट कार्यालय मॉडल पहुंचे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाटलिपुत्र स्थित पासपोर्ट कार्यालय के नए कार्यालय में पासपोर्ट रिनुअल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 29 2024, 12:17

CM नीतीश आज पुलिस विभाग को दी 1433 नई पुलिस वाहनों की सौगात

पटना : CM नीतीश कुमार ने आज पुलिस विभाग को 1433 नई पुलिस वाहनों की सौगात दी। सीएम ने एक अणे मार्ग से पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

 पुलिसिया तंत्र किस तरीके से मजबूत हो उसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे है। 

ऐसे में आपको बता दे कि बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को रोकने के लिए डायल 112 की कई गाड़ियों को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

वहीं साथ में डायल 112 की बाइक को भी रवाना किया। जिससे छोटी-मोटी घटनाओं पर पुलिस किस तरीके से नियंत्रित करें इसको लेकर पहली प्राथमिकता बिहार में अपराध और कानून का राज करना कायम जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद मोबाइल चिंताई लूट हत्या जैसी घटनाओं पर पुलिस तुरंत तत्परता से एक्शन ले इसलिए डायलॉग 112 को मुख्यमंत्री लगातार बढ़ावा देना और ऐसे में कई dialog112 की नई गाड़ियों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 29 2024, 11:05

राजद ने कह दिया साफ-साफ, सदन में अपराध और भ्रष्टाचार पर लाए जा रहे नये कानून का करेंगे पुरजोर विरोध

पटना : आज बिहार विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के आसार है। दरअसल आज राज्य सरकार विधानसभा में अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 सरकार लाने वाली है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक विधेयक सरकार के तरफ से लाया जाएगा। 

राष्ट्रीय जनता दल ने इस नये कानून का पुरजोर विरोध करने का एलान कर दिया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार जो आज अपराध और भ्रष्टाचार पर कानून लेकर आ रही है उसकी जमकर विरोध होगा।  

उन्होंने कहा कि सरकार का विरोध करने वाले को जेल में ठूंसने की सरकार योजना बना रही है। नये कानून में जो जिलाधिकारी को पावर दिया गया है निश्चित तौर पर यह गलत है। 

भाई विरेन्द्र ने कहा कि जिस तरीके से छात्र आंदोलन हुआ था उसी तरीके से इस कानून के खिलाफ सभी लोगों को एक साथ आंदोलन करना होगा। 

वहीं मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी स्कूल की टाइमिंग नहीं बदले जाने पर उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इस घोषणा को नहीं मान रहे हैं तत्काल उसे निलंबित किया जाना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 28 2024, 20:46

स्कूल के समय में नहीं हुआ है कोई बदलाव, शिक्षा विभाग की ओर से लेटर जारी कर दी गई जानकारी

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है स्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है 

शिक्षा विभाग की ओर से लेटर जारी कर यह जानकारी दी गई है की शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या 554 जिसमें स्कूल के समय 10 से 4 को लेकर निर्देशित किया गया था 

वह अधिसूचना पूर्णता फर्जी है शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा कोई भी अधिसूचना निर्गत नहीं किया गया है

Patna

Feb 28 2024, 14:36

कांग्रेस डूबती हुई जहाज, कैप्टन पर नहीं है किसी को भरोसा: शाहनवाज हुसैन

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है।

शाहनवाज हुसैन ने आज बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबती हुई जहाज है और इस जहाज की कैप्टन पर किसी को भी भरोसा नहीं है।

बुधवार को बिहार विधान परिषद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की कैप्टन पर जहाज में बैठे हुए किसी को भी यकीन नहीं है, इसलिए हर कोई चाहता है कि उसे डूबते जहाज से कूद जाए। इसलिए पूरे देश की जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं। अब तो कांग्रेसियों को ही कांग्रेस पर भरोसा नहीं है और कांग्रेस के साथ रहकर के राष्ट्रीय जनता दल की भी हालत यही हो गई है। 

कहा कि राजद के भी नेताओं को लगता है कि कांग्रेस की तरह उसका भी राजद में कोई भविष्य नहीं है। भविष्य बीजेपी और एनडीए के साथ है। बड़ी तादाद में विधायक एनडीए की तरफ आ रहे हैं। जिसका नतीजा हुआ कि चाहे वह यूपी हो या हिमाचल या फिर बिहार, कल कांग्रेस की टूट का दिन था।

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा चल रहे हैं और उनके विधायक भारत तोड़ो यात्रा। किसी को भी उसे पार्टी में भविष्य नहीं दिखता है। हमारे बिहार के कुछ लोगों को भी यही लगता है कि महा गठबंधन में महाफुट है।

बिहार में बीजेपी की तरफ से हॉर्स ट्रेडिंग किए जाने की आप विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगाए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह हॉर्स थोड़े ही हैं हॉर्स ट्रेडिंग वह लोग करते हैं जो खेल होने की बात करते हैं या तो हम लोगों से लोगों का लगाव और मोदी जी पर विश्वास है ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 28 2024, 14:24

पटना में Tastes2Plate सेवा कि हुई शुरुआत,अपने परिजनों को भी घर का बना खाना पहुंचाये दूसरे शहर



पटना : चरबुनी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता की कम्पनी है जिसने T2P (tastes2plate) को आज पटना मे लांच किया। टेस्ट्स टू प्लेट भारत का सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन इंटरसिटी फ़ूड डिलीवरी एप्लिकेशन है।जहाँ खाना एक शहर से दूसरे शहर में 12-24 घंटों में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स के साथ पिक-अप से भोजन पहुंचाता है। 

डिलीवरी के लिए ग्राहक वेबसाइट https://tastes2plate.com पर जाकर सेवा बुक कर सकते हैं या वे Google Play Store या Apple App Store से T2P या स्वाद2plate टाइप करके मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

कम्पनी के सीईओ ज्ञान श्रीवास्तव ने आज पटना मे बताया की सेवा की शुरुआत 2019 में हुई।T2P (tastes2plate) ने पिछले लगभग 5 वर्षों की यात्रा में कई मील के पत्थर हासिल किए।इस सेवा मे खाने की पैकेजिंग डिज़ाइन ऐसा रखा गया है जिससे की जो पैक किए गए भोजन की 72+ घंटों तक ताजगी सुनिश्चित करती है।

T2P शिपमेंट और डिलीवरी के लिए कम्पनी खुद के कोल्ड चेन बैग के साथ लॉजिस्टिक्स को डिजाइन और विकसित किया गया। पिछले 4-5 वर्षों में, T2P (tastes2plate) ने खुद को पिकअप और डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंटरसिटी पेरिशेबल फूड आइटम डिलीवरी में सबसे मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित किया है। 

यह सेवा कोलकाता, पटना (ट्रेल लिमिटेड डिलीवरी), लखनऊ, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, अमृतसर, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, हैदराबाद, बैंगलोर, कोच्चि और गोवा में उपलब्ध है। अगले 30-45 दिनों में अहमदाबाद, चेन्नई, कानपुर, लुधियाना और गुवाहाटी में सेवाएं शुरू करने की योजना है।

कम्पनी के अधिकारियों ने बताया की इस सेवा मे कोई भी व्यक्ति T2P एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने घर मे बना खाना अपने परिजनों तक किसी दूसरे शहर या राज्य मे भेज सकते है।

ग्राहक को केवल अनुमानित वजन के साथ खाद्य पदार्थ/वस्तुओं का विवरण दर्ज करके ऑर्डर बुक करना होगा और भोजन कब उठाया जाना है इसका शेड्यूल चुनना होगा। 

टी2पी पिकअप एक्जीक्यूटिव निर्धारित समय पर पहुंचेगा, खाद्य पदार्थों का वजन करेगा और उसे उठाएगा। चुने गए भोजन को फिर से हमारी पैकेजिंग में पैक किया जाएगा और भेज दिया जाएगा, जिसे 12-24 घंटों में उनके प्रियजनों तक ताजा पहुंचा दिया जाएगा। दूसरे शहर में रहने वाले लोग किसी अन्य शहर के रेस्तरां से भी खाना बुक कर सकता है। भुगतान कर सकता है और T2P से शिपिंग सेवा बुक कर सकता है। हम इसे उठाएंगे, पैक करेंगे और 12-24 घंटों में ताजा डिलीवरी कराएंगे। शिपिंग दर 201/Kg होगी।

28 फरवरी से, T2P (tastes2plate) रेस्तरां से भोजन की डिलीवरी के लिए या किसी व्यक्ति द्वारा अन्य शहरों में डिलीवरी के लिए बुक किए गए भोजन के लिए पटना को एक विकसित डिलीवरी और पिकअप सिटी के रूप में जोड़ रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 28 2024, 14:21

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने पाला बदलने से किया साफ इनकार, कही यह बड़ी बात

 

पटना : बीते मंगलवार को बिहार मे महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक ने पाला बदलते हुए बीजेपी मे शामिल हो गए। 

वहीं कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास के भी पाला बदलने की चर्चा जोरो पर है।

वहीं इस बावत जब कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास से पूछा गया कि आपका भी नाम आ रहा है पार्टी छोड़ने में तो उन्होंने साफ इनकार किया।

उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि मैं जाऊंगी तो बात कर जाऊंगी। लेकिन आप लिख लीजिए कि मैं राजनीतिक छोड़ दूंगी लेकिन किसी दूसरे दल में नहीं जाऊंगी। 

वहीं तीनो विधायक के पाला बदलने पर उन्होंने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी, वरना हर कोई बेवफा नहीं होता। 

जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी विधायकों को सम्मान मिलना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद